Pakistan Blast: पाकिस्तान के लाहौर में हुआ विस्फोट; दो लोगों की मौत, 28 अन्य घायल
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) में लाहौर (Lahore) का भीड़भाड़ वाला एक बाजार बृहस्पतिवार को शक्तिशाली विस्फोट (Blast) से दहल उठा. इस घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस (Police) के मुताबिक, विस्फोट यहां अनारकली बाजार (Anarkali Bazar) में पान मंडी के पास हुआ. इस बाजार में भारतीय वस्तुएं बेची जाती हैं. पुलिस ने बताया कि विस्फोट पान मंडी के पास दोपहर एक बज कर 45 मिनट पर हुआ, जब बाजार लोगों से भरा हुआ था. Pakistan: कराची में भीषण धमाका, कम से कम 10 लोगों की मौत, कई जख्मी

लाहौर के आयुक्त मुहम्मद उस्मान ने संवाददाताओं से कहा कि घटना में दो लोग मारे गये और 28 अन्य घायल हो गये. उन्होंने बताया कि इस विस्फोट की जिम्मेदारी बलूच चरमपंथी समूह ने ली है.

बलूच नेशनलिस्ट आर्मी (बीएनए) ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम अनारकली बाजार, लाहौर में बैंक को निशाना बनाने की जिम्मेदारी लेते हैं. हमला बैंक के कर्मचारियों को निशाना बना कर किया गया था. जल्द ही एक विस्तृत बयान जारी किया जाएगा.’’ बीएनए ने पूर्व में वित्तीय संस्थानों को निशाना बनाने की चेतावनी दी थी.

इससे पहले, ‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, लाहौर पुलिस के प्रवक्ता राना आरिफ ने विस्फोट में तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा कि विस्फोट की वजह से दुकानों और इमारतों की खिड़कियों के कांच टूट गए.

प्रधानमंत्री इमरान खान ने विस्फोट की निंदा की और अधिकारियों से घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराने का आग्रह किया. उन्होंने पंजाब सरकार से एक रिपोर्ट भी मांगी है. पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार ने पुलिस महानिरीक्षक को घटना पर एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराने को भी कहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘घटना का लक्ष्य कानून व्यवस्था में खलल डालना था. विस्फोट के जिम्मेदार लोग कानून के हाथों से बच नहीं पाएंगे.’’ पुलिस महानिरीक्षक (पंजाब) राव सरदार खान ने कहा कि विस्फोट के जिम्मेदार रहे लोगों को पकड़ने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया जाएगा.

पुलिस उपमहानिरीक्षक (अभियान) डॉ मोहम्मद आबिद ने लाहौर के ऐतिहासिक ‘वॉल्ड सिटी’ के करीब विस्फोट स्थल पर पत्रकारों से कहा, “हम विस्फोट की प्रकृति का पता लगा रहे हैं.” आबिद ने मोटरसाइकिल पर या बाजार में ‘टाइम डिवाइस’ रखे जाने की संभावना से इनकार नहीं किया है.

उन्होंने कहा, “विस्फोट के कारण हुआ गड्ढा टाइम डिवाइस के इस्तेमाल की ओर इशारा कर रहा है. बहरहाल, अभी हम किसी चीज़ की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.”

उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी विभाग और बम निरोधक दस्ते के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और विस्फोट की प्रकृति की जांच कर रहे हैं. रेस्क्यू 1122 के मुताबिक, घायलों को मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो ने दम तोड़ दिया.

मेयो अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ इफ्तिखार ने बताया कि नौ साल के एक बच्चे सहित दो लोगों ने चोटों के चलते दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल लाए गए चार घायलों की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. विस्फोट में बड़ी संख्या में बाइक और रेहड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं.

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और विस्फोट के बाद पूरे अनारकली बाजार को बंद करा दिया गया है. राजनीतिक संचार के लिए प्रधानमंत्री के विशेष सहयोगी शाहबाज गिल ने कहा कि अर्थव्यस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए दुश्मन अव्यवस्था फैलाने के लिए इस तरह के कदम उठाते हैं. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख शाहबाज शरीफ ने कहा कि इस्लामाबाद के बाद लाहौर में आतंकी घटना देश के लिए शुभ संकेत नहीं है. पार्टी की उप प्रमुख मरयम नवाज ने कहा कि अनारकली जैसे इलाके में विस्फोट होना दुखद और परेशान करने वाला है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)