UP Assembly Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर लड़ेगी चुनाव बिहार विधानसभा चुनाव में ‘बेहतर प्रदर्शन’ करने के बाद एआईएमआईएम ने उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की रविवार को घोषणा की. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वे लोग ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एवं छोटी पार्टियों के गठबंधन भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ मिल कर उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
हैदराबाद के सांसद ने हिंदी में ट्वीट कर घोषणा की कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी . ओवैसी आम तौर पर अंग्रेजी में सोशल मीडिया पर संदेश देते हैं. ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा के संबंध में हमने 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है. यह भी पढ़े: असदुद्दीन ओवैसी का मिशन 2022: पूर्वांचल में मजबूत मोर्चा तैयार करने में जुटे AIMIM चीफ, बड़ी पार्टियों को हो सकता है नुकसान
We've decided to contest 100 seats in the upcoming UP election. Party has begun the selection process of candidates. We are in alliance with Om Prakash Rajbhar's Bhagidari Sankalp Morcha and nobody else: AIMIM chief Asaduddin Owaisi
(File pic) pic.twitter.com/WYlI3PxN1R
— ANI (@ANI) June 27, 2021
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘हम ओपी राजभर साहब 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' के साथ हैं। हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है . उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार विधानासभा चुनाव में एआईएमआईएम ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था और पांच सीटों पर उसे जीत मिली थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)