Chandni Chowk Fire Breaks: दिल्ली के चांदनी चौक में थोक बाजार में आग लगने से 50 से अधिक दुकानें खाक
(Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली, 25 नवंबर : उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक (Chandni Chowk) में थोक बाजार भागीरथ पैलेस में भीषण आग लगने से 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम लगी इस आग पर काबू पा लिया गया है और अब वातावरण को ठंडा किया जा रहा है ताकि आग दोबारा न भड़क जाए घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें आग लगने की सूचना बृहस्पतिवार रात नौ बजकर 19 मिनट पर मिली और दमकल की 40 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. अभी दमकल की 22 गाड़ियां वातावरण को ठंडा करने में जुटी हैं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर 12 घंटे से अधिक समय में काबू पाया गया. यह भी पढ़ें : Kerala: नकली नोट छापने और इस्तेमाल करने के आरोप में मां-बेटी गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि बाजार में एक दुकान में आग लग गई थी, जो तुरंत ही बाकी दुकानों में फैल गई. सभी दुकानें बिजली के उपकरणों की है. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ आग पर काबू पा लिया गया है. अभी दमकल की 22 गाड़ियां शीतलन अभियान में जुटी हैं. हालांकि, आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है.’’