
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि आज अगर माफिया के ऊपर बुलडोजर चल रहा है तो माफिया के शरणदाताओं पर भी एक दिन जरूर चलेगा. औरैया (Auraiya) में राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) का शिलान्यास एवं विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करते हुये मुख्यमंत्री ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘एक दल के नेता ने पिछले दिनों एक वक्तव्य जारी किया था और भारत की अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल (Sardar Patel) की तुलना देश को तोड़ने वाले जिन्ना (Jinnah) से करने का प्रयास किया था, इस प्रकार के शर्मनाक और निंदनीय बयानों को पूरे प्रदेश को खारिज करना चाहिये.’’ Uttar Pradesh: योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- सरदार पटेल से जिन्ना की तुलना करने के लिए सपा अध्यक्ष माफी मांगें
गौरतलब है कि यादव ने रविवार को हरदोई में एक भाषण में कहा था, 'सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने पढ़ाई की और बैरिस्टर बने तथा भारत की आजादी के लिए किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटे." यादव के इस बयान पर जवाब देते हुए योगी ने कहा कि एक सरदार पटेल देश को जोड़ने वाले थे और भारत की एकता अखंडता के प्रतीक हैं, भारत की 563 से अधिक रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाने का श्रेय अगर किसी एक महापुरुष को जाता हैं तो वह लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को जाता है जबकि दूसरी तरफ जिन्ना भारत को तोड़ने वाले थे.
उन्होंने कहा, ‘‘आज जिन्ना और सरदार पटेल की तुलना करने का प्रयास हो रहा है, हमें ऐसे तत्वों के मंसूबों को समझना होगा. सरदार पटेल देश को जोड़ने वाले थे और जिन्ना देश को तोड़ने वाले थे. दोनों समकक्ष नही हो सकते, सरदार पटेल राष्ट्रनायक है लेकिन जिन्ना भारत की एकता को खंडित करने वाले हैं. जो लोग यह तुलना करने का प्रयास कर रहे हैं हमें उनसे सतर्क रहना होगा.’’
योगी ने कहा,‘‘आज प्रदेश बदल रहा है प्रदेश की छवि बदली है पहले पेशेवर अपराधी और माफिया, गरीबों का, व्यापारियों का , बेटियों और बहनो का जीना हराम कर देते थे. अगर माफिया के ऊपर बुलडोजर चल रहा है तो माफिया के शरणदाताओं पर भी जरूर चलेगा.’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले पर्व एवं त्योहार आते ही दंगे शुरू हो जाते थे, आस्था पर भी कुठराघात होता था, छोटे बड़े सभी व्यापारियों की कमाई भी लुट जाती थी. उन्होंने कहा कि यहीं नहीं आमजन की आस्था पर प्रहार तो होता ही था झूठे मुकदमे सामान्य नागरिकों पर लादकर उन्हें जेल में बंद कर दिया जाता था.
योगी ने कहा, ‘‘आपने पिछले साढ़े चार वर्ष में देखा होगा कि प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ और जिसने दंगा करने का प्रयास किया, उनको दो टूक बता दिया गया है कि दंगा करना छोड़ दो, आस्था के साथ खिलवाड़. करना छोड़ दो और अगर करोगे तो ब्याज सहित वसूली भी होगी.’’
योगी ने कहा, ‘‘संवेदनशील सरकार बिना भेदभाव के काम करती है, विकास योजनाओं में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करती है और सबको समान रूप से लाभ दे रही है. लेकिन तुष्टिकरण किसी का नही करती है.’’
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों पर उत्पाद शुल्क हटाये जाने की प्रशंसा की. इटावा से मिली खबर के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा में सेंट्रल जेल के उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''अपराधियों के संरक्षणदाता प्रदेश के विकास को बाधित करना चाहते हैं. अब वक्त आ गया है कि अपराधियों पर ही नहीं अपराधियों के संरक्षणदाताओं पर कड़ी कार्रवाई कf="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">