फिरोजाबाद (उप्र),5 अप्रैल : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के टूंडला स्थित वैष्णो देवी धाम से श्रद्धालुओं को ले जा रहे एक वाहन के अचानक पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए.
टूंडला के पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि एटा जिले के नगला गडरिया गांव निवासी गिरीश चंद ने सोमवार शाम अपने परिजन के साथ टूंडला के वैष्णो देवी धाम में पूजा अर्चना की थी और इसके बाद सभी श्रद्धालु वाहन से एटा वापस लौट रहे थे. यह भी पढ़ें : आगे रास्ता और भी चुनौतीपूर्ण, कांग्रेस का फिर से मजबूत होना लोकतंत्र के लिए जरूरी: सोनिया गांधी
उन्होंने बताया कि जैसे ही उनकी गाड़ी नगला हरिश्चंद्र क्षेत्र के समीप पहुंची तभी वह पलट गई जिससे उसमें सवार 40 वर्षीय सुशील की मौत हो गई और तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को आगरा भेजा गया है. घायलों में 14 बच्चे भी शामिल हैं.