Mumbai: मुंबई के पवई में 3.30 करोड़ रुपये मूल्य की चरस और पिस्तौल बरामद होने के बाद एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई, 12 दिसंबर : शहर के पवई इलाके में 3.30 करोड़ रुपये मूल्य की 13 किलोग्राम चरस और देसी पिस्तौल बरामद होने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पवई थाने के अधिकारी ने बताया कि गश्ती दल ने विहार सरोवर के पास एक कार को रोका जिसके बाद मोहम्मद सादिक हनीफ सैयद (46) को हिरासत में लिया गया.

अधिकारी ने कहा, “हमें उसके पास से छह किलोग्राम चरस और एक देसी पिस्तौल मिली है. उससे पूछताछ के बाद चांदशाहवली दरगाह परिसर से 7.185 किलोग्राम चरस बरामद की गई. हमने 3.30 करोड़ रुपये मूल्य की 13.217 किलोग्राम चरस जब्त की है. वाहन भी जब्त कर लिया गया है.”

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : Sharad Pawar Birthday: शरद पवार 84 साल के हुए, अजित पवार भी जश्न में हुए शामिल

अधिकारी ने बताया कि सैयद के खिलाफ पहले भी मादक पदार्थों की आपूर्ति के दो और मादक पदार्थ सेवन का एक मामला दर्ज है. उन्होंने कहा कि चरस के स्रोत और इसके तस्करी नेटवर्क की जांच जारी है.