नयी दिल्ली, 12 दिसंबर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार बृहस्पतिवार को 84 वर्ष के हो गए और उन्होंने परिजनों तथा शुभचिंतकों के साथ जन्मदिन मनाया. इस दौरान उनके भतीजे एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल हुए. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यहां छह जनपथ स्थित अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में तलवार से जन्मदिन का केक काटा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राकांपा प्रमुख अजित पवार और अन्य प्रमुख नेताओं ने शरद पवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. हाल में राकांपा से अलग हुए अजित पवार अपने परिवार के सदस्यों के साथ जन्मदिन समारोह में मौजूद थे. अजित पवार की पत्नी एवं राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार तथा उनके पुत्र पार्थ पवार ने राकांपा नेताओं प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और सुनील तटकरे के साथ शरद पवार से मुलाकात की. यह भी पढ़ें : लुक्सर जेल में बंद किसानों से मिलने जा रहे सपा प्रतिनिधिमंडल को रोका गया
पवार के कभी करीबी रहे भुजबल ने कहा, ‘‘हम आज उन्हें (शरद पवार) जन्मदिन की बधाई देने आए हैं.’’ शरद पवार का जन्म 12 दिसंबर 1940 को हुआ था. उन्होंने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही राजनीति में कदम रखे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशवंतराव चव्हाण के शिष्य बन गए थे.