तिरुवनंतपुरम, 23 अगस्त केरल विधानसभा के सोमवार को होने वाले एक दिवसीय सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। एलडीएफ सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।
वित्त विधेयक पारित होने के बाद कांग्रेस विधायक वीडी सतीशन द्वारा लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
सोने की तस्करी का मामला, गरीबों के लिए लाइफ मिशन आवासीय परियोजना समेत कई मुद्दों को लेकर बीते कुछ दिनों से विपक्ष सरकार पर हमले बोल रहा है।
इससे पहले केरल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 15 साल पहले, 2005 में लाया गया था। तब ओमान चांडी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।
यह भी पढ़े | कोरोना के राजस्थान में 1345 नए मामले दर्ज किए गए, 11 मौत: 23 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
सत्र से पहले एक चिकित्सा दल सदस्यों की रैपिड एंटीजेन जांच करेगा। बैठक व्यवस्था में भी सामाजिक दूरी का खयाल रखा गया है।
सत्र में राज्यसभा की एक सीट के लिए मतदान भी होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)