नई दिल्ली: मीडिया के हवाले से खबर थी कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकती हैं. जिसके बाद पार्टी में एक के बाद एक नेताओं के बयान आने शुरू हो गए. कोई चाहता है कि सोनिया गांधी प्रेसिडेंट पोस्ट पर आगे भी बनी रहें. किसी ने मांग किया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हाथों में एक बार फिर से पार्टी की कमान सौंप दी जाए. ताकि पार्टी में जान फूंकी जा सके. रविवार शाम को चले इस सियासी हलचल के बाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) का एक बयान आया है. उन्होंने इस खबर को गलत और झूठ बताया.
रणदीप सुरजेवाला मीडिया के बातचीत में कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बनी रहेंगी. मीडिया में जो खबरे हैं कि सोनिया गांधी पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रही हैं वह गलत है. सोनिया गांधी तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है. सोनिया गांधी के एक शीर्ष सहयोगी ने भी इस तरह के किसी भी कदम से इंकार करते हुए कहा है कि सब कुछ सोमवार को दिल्ली में होने वाले कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक पर ही निर्भर करेगा. यह भी पढ़े: Bhupesh Baghel Writes to Rahul Gandhi: सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने को लेकर की गुजारिश
Reports of Sonia Gandhi resigning from the post of Congress interim president are false: Randeep Singh Surjewala, Congress spokesperson to ANI (file pic) pic.twitter.com/mBhOLLaYd0
— ANI (@ANI) August 23, 2020
दरअसल पार्टी के वरिष्ठ 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि पार्टी को संचालित करने के लिए प्रभावी केंद्रीय नेतृत्व की दरकार की जरूरत है. जिसके बाद पार्टी इन नेताओं को सोनिया गांधी ने एक सामूहिक पत्र लिख कर जवाब दिया. जिसके बाद खबर आई कि सोनिया गांधी पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकती हैं. ऐसे में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए किसी को ढूंढा जाये. जिसके बाद पार्टी के नेताओं की एक के बाद एक बयान आने शुरू हो गए. जिसमें कुछ नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी के हाथ में पार्टी की कमान सौंप दी जाये. वहीं कुछ नेताओं ने सोनिया गांधी को आगे भी प्रेसिडेंट पद पर बने रहने को लेकर अनुरोध किया है.