प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)
मुजफ्फरनगर, 7 दिसंबर : मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी इलाके में प्रायोगिक परीक्षा के बहाने दो लड़कियों को किसी अन्य विद्यालय में ले जाकर उनसे कथित तौर पर दुष्कर्म की कोशिश के मामले में एक विद्यालय के प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक (शहर) अर्पित विजयवर्गीय ने मंगलवार को ‘पीटीआई-’ को बताया कि योगेश चौहान नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अन्य फरार आरोपी अर्जुन को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: किशोरी का यौन शोषण करने के आरोप में युवक के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि एक पीड़िता को चिकित्सा जांच के बाद बयान दर्ज कराने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.













QuickLY