Harayana Shocker: अम्बाला में कार की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
Road Accident (Photo: PTI)

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान न्यू बम्बू कॉलोनी निवासी अमरनाथ के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि दुर्घटना बुधवार रात करीब आठ बजे दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई.

पुलिस के अनुसार, अमरनाथ सब्जी मंडी के पास स्थित एक मंदिर जा रहे थे उसी समय सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें: Chhatisgarh: बालोद जिले में सड़क दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी अमरनाथ को सिर में चोट लगी थी जिसके बाद राहगीरों ने उसे सरकार अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ अंबाला शहर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)