तेल का टैंकर ‘डिवाइडर’ से टकराया, हादसे के कारण मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग से जुड़े मार्गों पर जाम लगा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

ठाणे (महाराष्ट्र), 14 अक्टूबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) में तेल का एक टैंकर बुधवार देर रात सड़क पर लगे ‘डिवाइडर’ से टकरा गया, जिसके कारण मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के एक जंक्शन और ठाणे शहर के बाहरी इलाके की अन्य प्रमुख सड़कों पर भारी जाम लग गया. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के निदेशक संतोष कदम ने बताया कि टैंकर गुजरात से ठाणे के शिलफाटा जा रहा था, तभी बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे शहर के मुख्य मार्ग घोड़बंदर रोड पर एक ‘डिवाइडर’ से टकरा गया, जिससे सड़क पर दोनों ओर तेल फैल गया.

मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारण घोड़बंदर रोड पर दोनों ओर और यहां मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के प्रमुख जंक्शन पर जाम लग गया. अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रमुख सड़कों पर भीषण जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.’’ यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: झाड़ियों में विशालकाय अजगर ने बकरे को की निगलने की कोशिश, ग्रामीणों की मदद से बची जानवर की जान

कदम ने कहा कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय दमकल विभाग के कर्मी, पुलिस और आरडीएमसी के कर्मी मौके पर पहुंचे. सड़क से तेल साफ करने के लिए पानी की बौछार की गई और रेत डाली गई. वाहनों की आवाजाही अब भी प्रभावित है. कदम ने कहा, ‘‘हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.’’ यातायात को बहाल करने की कोशिश जारी है.