देश की खबरें | मां चामुंडेश्वरी के लिए सोने के रथ का प्रस्ताव पेश करें अधिकारी : सिद्धरमैया का निर्देश

बेंगलुरु, 25 नवंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हिंदू धार्मिक बंदोबस्ती विभाग को राज्य की अधिष्ठात्री देवी चामुंडेश्वरी के लिए सोने का रथ बनाने का प्रस्ताव पेश करने का निर्देश दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह निर्देश विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) दिनेश गुलीगौडा के अनुरोध पर जारी किया गया है, जिन्होंने मैसूरु में चामुंडी पहाड़ी पर स्थित चामुंडेश्वरी मंदिर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला था, जिसका इतिहास 12वीं शताब्दी का है।

गुलीगौडा ने कहा था कि तमिलनाडु के कोयंबटूर से आए श्रद्धालुओं द्वारा दान किया गया मौजूदा लकड़ी का रथ समय के साथ खराब हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘श्रद्धालुओं ने देवी चामुंडेश्वरी के लिए सोने के रथ का उपयोग करके एक 'रथोत्सव' आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की है। यह प्रस्ताव कुछ समय से विचाराधीन है, जिसकी अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपये है।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार की वित्तीय भागीदारी की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि श्रद्धालु रथ को एक वास्तविकता बनाने के लिए योगदान देने के लिए तैयार हैं।

गुलीगौडा ने रथ के पूरा होने के लिए 2025 दशहरा उत्सव की समय सीमा प्रस्तावित की, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह देवी चामुंडेश्वरी की मूर्ति के साथ भव्य शोभायात्रा के लिए तैयार हो।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)