Odisha: देवी नदी में दो छात्र डूबे, एक लापता
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पारादीप, 28 मार्च : ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में सोमवार को देवी नदी में नहाने के दौरान दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई और एक अन्य लापता हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि लापता छात्र का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है. घटना जगतसिंहपुर जिले के माछगांव में हुई. उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर के तीन छात्र अंबासाल बालीकुडा में अपने दोस्त के घर गए थे. यह भी पढ़ें : Bihar: 5वीं कक्षा के एक छात्र को बेरहमी से पीटने के आरोप में तीन शिक्षकों पर मामला दर्ज

इनमें से चार देवी नदी में नहाने गए थे. उन्होंने बताया कि नदी के तेज बहाव में सभी बह गए. हालांकि, इनमें से एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. पुलिस ने बताया कि बचाए गए छात्र को हालत गंभीर होने के कारण स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.