भुवनेश्वर, 14 जून : ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कुवैत में आग लगने की घटना में राज्य के दो लोगों की मौत पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया. माझी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ कुवैत में आग लगने की भीषण घटना में बहुत से लोगों ने अपनी जान गंवाईं. ओडिशा के दो बेटों मोहम्मद जहूर और संतोष कुमार गौड़ा की मौत की खबर बेहद दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं.’’
गौड़ा गंजम जिले के पुरोसोत्तमपुर ब्लॉक के रानाझल्ली गांव के रहने वाले थे, वहीं जहूर कटक जिले के तिगिरिया थाना क्षेत्र के करदापल्ली गांव से थे. दोनों एक निजी कंपनी में काम करते थे और दक्षिणी कुवैत के मंगाफ में उसी सात मंजिला इमारत में रहते थे जिसमें भीषण आग लगने से 49 विदेशी श्रमिकों की मौत हो गई थी और 50 अन्य घायल हुए थे. मृतकों में 42 भारतीय थे और शेष पाकिस्तान, फिलिपीन, मिस्र और नेपाल के नागरिक थे.
इमारत में करीब 195 प्रवासी श्रमिक रहते थे. यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh Portfolio Allocation: आंध्र प्रदेश में हुआ विभागों बंटवारा, सीएम चंद्रबाबू नायडू संभालेंगे कानून-व्यवस्था का जिम्मा, यहां देखें किसे मिला कौन-सा मंत्रालय? (Full List Here)
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम तक गौड़ा और जहूर के शवों को दिल्ली से ओडिशा लाया जाएगा. जहूर के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उसका विवाह दो वर्ष पूर्व हुआ था और उसकी पत्नी सात महीने की गर्भवती है. जहूर 2017 से कुवैत में काम कर रहा था और एक महीने पहले ही अपने गांव आया था. वहीं गौड़ा मार्च में अपने गांव आया था और अप्रैल में कुवैत वापस लौट गया था.