Sonam Kapoor के घर से नगदी और आभूषण चुराने के आरोप में नर्स और उसका पति गिरफ्तार
आनंद आहूजा और सोनम कपूर (Photo Credits: Instagram)

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल : अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के दिल्ली स्थित आवास से 2.4 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण चोरी करने के आरोप में एक नर्स और उसके पति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, अपर्णा रूथ विल्सन सोनम के घर में उनकी सास की देखभाल करती हैं, जबकि अपर्णा का पति नरेश कुमार सागर शकरपुर में एक निजी फर्म में एकाउंटेंट है. दोनों ने मिलकर 11 फरवरी को चोरी की इस घटना को अंजाम दिया. सोनम कपूर और उनके उद्यमी पति आनंद आहूजा ने 23 फरवरी को अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित अपने मकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. चोरी 11 फरवरी को हुई थी.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुगलक रोड पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस के मुताबिक इस मामले में शिकायतकर्ता सोनम और उनके पति आनंद आहूजा के घर का प्रबंधक था. सोनम के घर में 20 से अधिक लोग कार्यरत हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नयी दिल्ली जिले की विशेष कर्मचारी शाखा की एक टीम के साथ मंगलवार रात सरिता विहार में छापेमारी की. यह भी पहें : Karan Wahi की एक्स-गर्लफ्रेंड Uditi Singh ने गुलाबी स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर दिखाया सेक्सी अवतार, Hot Video में दिखा ऐसा अंदाज

पुलिस की टीम ने अपर्णा विल्सन और उसके पति को पकड़ लिया. दोनों की उम्र 31 साल है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.’’ सूत्रों के मुताबिक, चोरी की गयी नकदी और आभूषण अब तक बरामद नहीं किए गए हैं. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है और घर में काम करने वाले ज्यादातर लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.