कोलकाता, 26 सितंबर : कोलकाता में रात भर हुई मध्यम से भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित हो गया. वहीं, मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिन पश्चिम बंगाल में व्यापक बारिश होने की तथा उसके बाद चार दिनों तक छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है.
रात भर हुई बारिश के कारण पश्चिम बंगाल की राजधानी में सामान्य जनजीवन बाधित हो गया क्योंकि सुबह स्कूल और कार्यालय जाने वालों को अपने अपने गंतव्य तक पहुंचने में खासी मुश्किल हुई. बुधवार को सुबह से हो रही बारिश के कारण कोलकाता और पास के सॉल्ट लेक की कुछ सड़कें जलमग्न हो गईं और सार्वजनिक परिवहन की आवाजाही सामान्य से कम हो गई. यह भी पढ़ें : पुणे में भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री मोदी का महाराष्ट्र दौरा रद्द
मौसम विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े छह बजे तक 24 घंटों में शहर में 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने शुक्रवार को सुबह तक बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान जताया है.