IIT Baba: समाचार चैनल के ‘डिबेट’ कार्यक्रम में आईआईटी बाबा अभय सिंह का मारपीट का आरोप
Abhay Singh, aka Masani Gorakh, popularly known as "IIT Baba". (Photo credits: X/@SachinGuptaUP)

नोएडा, 28 फरवरी : महाकुंभ में चर्चित हुए ‘आईआईटी बाबा’ उर्फ अभय सिंह ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को नोएडा में एक निजी चैनल के समाचार ‘डिबेट’ कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट की गई.

उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग न्यूज़रूम में आये, जिन्होंने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और लाठियों से उनकी पिटाई की. यह भी पढ़ें : आरजी कर पीड़िता के माता-पिता ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अमित शाह से मुलाकात न होने पर दुख जताया

‘आईआईटी बाबा’ सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए. हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपना धरना वापस ले लिया. सेक्टर 126 थाने के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वह आश्वस्त हो गए हैं और उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं करवाई.