नोएडा(उप्र),12 जनवरी : जनपद गौतम बुद्ध नगर न्यायालय ने सात साल की एक बच्ची से बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने दोषी पर 10 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है.
पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) श्रीमती वृंदा शुक्ला ने बुधवार को बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में रहने वाली एक बच्ची से वर्ष 2018 में मुकद्दर राम, पुत्र रामेश्वर ने बलात्कार किया था. यह भी पढ़ें : Assembly Elections 2022: यूपी, गोवा और मणिपुर में NCP लड़ेगी विधानसभा चुनाव, पार्टी प्रमुख शरद पवार ने की घोषणा
उन्होंने बताया कि न्यायालय ने मामले में आरोपी को दोषी पाया तथा उसे 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर 10 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया.