देश की खबरें | तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ लोगों की मौत, 1,610 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 28 जुलाई तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,610 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 57,142 हो गई। प्रदेश में संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी है।

सरकारी बुलेटिन में मंगलवार को बताया गया कि राज्य में कुल 1,610 नए मामले में से 531 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में है । इसके बाद 172 मामले रंगारेड्डी से, 152 मामले वारंगल शहरी से और 113 मामले मेडचल-मल्काजगिरि से मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के RIMS में कोविड-19 रोगियों के लिए प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का किया उद्घाटन: 28 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

ये आंकड़े 27 जुलाई रात आठ बजे तक के हैं।

इसके अनुसार राज्य में नौ और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ कर 480 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: बीएसपी के 6 विधायकों को लेकर मायावती का अशोक गहलोत पर बड़ा हमला, कहा- सबक सिखाने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे.

बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में मृत्यु दर 0.84 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 2.26 फीसदी है। इसके मुताबिक राज्य में अब तक संक्रमण से 42,909 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 13,753 का इलाज चल रहा है।

बुलेटिन के अनुसार 27 जुलाई को 15,839 नमूनों की जांच हुई और राज्य में कुल जांच की संख्या 3.79 लाख है। बुलेटिन में यह भी बताया गया कि मरनेवालों 53.87 फीसदी लोग ऐसे हैं जो पहले से बीमार चल रहे थे, वहीं वायरस की वजह से मरनेवालों की संख्या 46.13 फीसदी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)