नई दिल्ली. राजस्थान में सचिन पायलट (Sachin Pilot) की नाराजगी के बाद शुरू हुए सियासी संग्राम अब तक खत्म नहीं हुआ है. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) आगे क्या कदम उठायेंगे इसपर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. सूबे में जारी घमासान में बीएसपी की भी एंट्री हो गई है. बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के छह विधायकों ने कांग्रेस (Congress) में विलय कर लिया था. इस मामले पर अब मायावती (BSP Chief Mayawati) की प्रतिक्रिया सामने आई है. मायावती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की ओर से कानून का उल्लंघन कर हमारे विधायकों को अपनी ओर किया गया. हम इस मसले को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक ले जाएंगे. मायावती ने कहा कि अशोक गहलोत को सही समय पर सबक सिखाने का इंतजार कर रहे थे.
बीएसपी चीफ मायावती ने कहा कि दुख की बात है कि गहलोत ने अपने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी बदनियत से BSP को राजस्थान में गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए हमारे 6 MLAs को असंवैधानिक तरीक से कांग्रेस में विलय करने की गैर कानूनी कार्यवाही की है और यही गलत काम उन्होंने पिछले कार्यकाल में भी किया. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: राजस्थान के जारी सियासी संग्राम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, BSP के फैसले से टेंशन में गहलोत सरकार
ANI का ट्वीट-
BSP could have gone to the court earlier too but we were looking for a time to teach Congress party and CM Ashok Gehlot a lesson. Now we have decided to go to the Court. We will not let this matter alone. We will go even to the Supreme Court: BSP Chief Mayawati pic.twitter.com/vxTI5up3BQ
— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2020
मायावती ने आगे कहा कि कांग्रेस का ये कार्य संविधान की 10वीं अनुसूचि के खिलाफ है इसलिए बीएसपी के द्वारा 6 विधायकों को व्हिप जारी कर निर्देशित किया गया है कि ये सदन में कांग्रेस के खिलाफ ही मत डालेंगे। बसपा ने ये निर्णय कांग्रेस के द्वारा बार-बार धोखा दिए जाने के कारण ही लिया है.