कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन से अकेले वेस्टर्न रेलवे को 1905 करोड़ का नुकसान हुआ है.जिसमें उपनगरीय खंड में 282.50 करोड़ रुपये और गैर-उपनगरीय खंड में लगभग 1622.50 करोड़ रुपये का नुकसान शामिल है
The total loss of earnings in Western Railway division on account of #COVID19 is more than Rs 1,905 crores, which includes about Rs 282.50 crores for suburban section and approximately Rs 1622.50crores for non-suburban section: Western Railway pic.twitter.com/SK7WFYvqY2— ANI (@ANI) July 28, 2020
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अशोक गहलोत के भाई को ED ने नोटिस भेज 24 घंटे में अन्दर पेश होने को कहा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल कोरोना अस्पतालों के साथ अटैच किए गए होटलों के मुद्दे पर बैठक करने वाले हैं.
Delhi CM Arvind Kejriwal to hold a meeting tomorrow to discuss delinking of hotels attached to #COVID19 hospitals: Sources— ANI (@ANI) July 28, 2020
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 2134 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 62,964 हो गई है.
West Bengal's COVID19 case tally rises to 62,964 with 2,134 fresh cases today. The total numbers of active and discharged cases in the state are 19,493 and 42,022 respectively; death toll 1,449: State Health Department pic.twitter.com/O5hvWvcl1u— ANI (@ANI) July 28, 2020
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 2134 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 62,964 हो गई है
मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता 4.4 मापी गई.
An earthquake of magnitude 4.4 struck 27 km South South-West of Champhai, Mizoram at 08:08 pm today: National Centre for Seismology (NCS) pic.twitter.com/F0oTPhpzfg— ANI (@ANI) July 28, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में मंगलवार को 7,717 नए मरीज पाए गए, वहीं 282 की मौत होने के साथ ही 10,333 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद छुट्टी मिली हैं.
7,717 fresh #COVID19 cases, 10,333 discharges and 282 deaths reported in the state today.
Total number of positive cases is now 3,91,440 including 2,32,277 discharged,14,165 deaths and 1,44,694 active cases. Recovery rate is 59.34%: Mahrashtra Health Department pic.twitter.com/mvLJCkeWW5— ANI (@ANI) July 28, 2020
कोरोना के मंगलवार को पंजाब में 612 नए मरीज पाए गए. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है. अब तक 9,752 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं एक्टिव मामले 4,290 हैं. जबकि इस महामारी से अब तक 336 लोगों की जान जा चुकी हैं.
612 fresh COVID19 cases reported in Punjab today. The total number of cases in the state is now 14,378. The number of patients discharged is 9,752, the number of active cases is 4,290 and total deaths are 336: Punjab Government pic.twitter.com/syD23FYXPA— ANI (@ANI) July 28, 2020
पीएम मोदी और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ 30 जुलाई को मॉरीशस की नई सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे. यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा.
PM Modi & Mauritius PM Jugnauth will jointly inaugurate new Supreme Court building of Mauritius on July 30. Inauguration is scheduled to take place through video-conference in presence of senior members of Judiciary from Mauritius & other dignitaries from both the countries: MEA pic.twitter.com/RfRgxYWwgM— ANI (@ANI) July 28, 2020
झारखंड के अधिकारियों ने राज्य में कोरोना के बढ़ने वाले मामलों के लिए बिहार और पश्चिम बंगाल को जिम्मेदार ठहराया है
चेन्नई: मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) ने गैर केंद्रीय संस्थानों में मेडिकल सीटों (Medical Seats) पर अखिल भारतीय कोटे के तहत अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) को आरक्षण देने का रास्ता साफ कर दिया. अदालत ने केन्द्र से सोमवार को कहा कि वह तीन महीने में आरक्षण का प्रतिशत तय करे. मुख्य न्यायाधीश एपी शाही और न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार रामामूर्ति की पीठ ने कहा, ‘हम सिद्धांत पाते हैं कि राज्यों द्वारा अखिल भारतीय कोटे को दी गई तमिलनाडु की राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों की मेडिकल की स्नातक/परास्नातक सीटों पर ओबीसी आरक्षण का लाभ देने में कोई कानूनी या संवैधानिक रुकावट नहीं है, लेकिन यह बात आगे उच्चतम न्यायालय के आदेशों और निर्देशों पर निर्भर करेगा.’
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
अदालत ने भारतीय चिकित्सा परिषद के उस तर्क से असहमति जताई कि अखिल भारतीय कोटे में आरक्षण से गुणवत्ता से समझौता होगा. अदालत ने कहा कि यह तर्क कमजोर पड़ जाता है, क्योंकि नीट परीक्षा के ढांचे को इस तरह से तैयार किया गया है कि अब सिर्फ उन्हीं छात्रों को प्रवेश मिलेगा जो न्यूनतम तय योग्यता रखते हों.
अदालत ने कहा कि आरक्षण राज्य के किसी विशेष नियम या कानून के तहत लागू हो या फिर अखिल भारतीय कोटे की केंद्र की नीतियों के तहत, इससे छात्रों की प्रतिभा/गुणवत्ता पर कोई असर नहीं होगा.