लेह ,30 जून लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 973 पहुंच गई।
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी नौ मामले लेह जिले के हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को करगिल में 32 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में 2199 नए केस पाए गए, 62 की मौत: 30 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
इसके बाद राज्य में संक्रमण के इलाजरत मामलों की संख्या घटकर 324 हो गई जिनमें से 107 मामले लेह से और 217 मामले करगिल से हैं। सभी इलाजरत मरीजों की हालत स्थिर है।
राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 973 मामले सामने आए हैं जिनमें से एक मरीज की मौत गई जबकि दोनों जिलों में कुल 648 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY