ढाका, 24 नवंबर बांग्लादेश के नवनियुक्त मुख्य निर्वाचन आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन और चार अन्य आयुक्तों ने रविवार को शपथ ली।
लगभग तीन महीने पहले अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर जाने के बाद तत्कालीन निर्वाचन आयोग के आयुक्तों ने पद से इस्तीफा दे दिया था।
मुख्य न्यायाधीश सैयद रेफात अहमद ने उच्चतम न्यायालय परिसर में आयोजित एक समारोह में नये निर्वाचन आयुक्तों को पद की शपथ दिलाई, जिसमें शीर्ष अदालत के न्यायाधीश और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार द्वारा नियुक्त एक खोज समिति द्वारा नए निर्वाचन आयोग के प्रमुख और उन सदस्यों के नामों की सिफारिश करने के कुछ दिनों बाद किया गया, जो पहले सिविल सेवक, सैन्य अधिकारी और निचली न्यायपालिका के न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं।
नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सरकार के सेवानिवृत्त सचिव हैं।
चार निर्वाचन आयुक्तों में सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश मोहम्मद अनवारुल इस्लाम सरकार और अब्दुर्रहमान अल मसूद, सरकार की सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव बेगम तहमीदा अहमद और सेना के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जनरल अबुल फजल मोहम्मद सनाउल्लाह शामिल हैं।
राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने 21 नवंबर को नए आयोग की नियुक्ति की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)