Nandre Burger: कभी क्रिकेटर बनना नहीं चाहते थे तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर, मुफ्त पढाई के लिये खेल से हुआ था जुड़ाव
Nandre Berger(Photo Credit: X Formerly As Twitter)

जयपुर, 28 मार्च दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर कभी क्रिकेटर बनना नहीं चाहते थे बल्कि मुफ्त पढाई के लिये उन्होंने खेल को चुना. उन्हें 2014 में क्रिकेट ट्रायल के जरिये विटवाटर्सरेंड यूनिवर्सिटी में दाखिला और पूरी स्कॉलरशिप मिली. उसके बाद से उन्होंने मुड़कर नहीं देखा. दक्षिण अफ्रीका के 28 वर्ष के तेज गेंदबाज बर्गर ने पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 50 लाख रूपये में खरीदा जबकि उन्होंने पिछले महीने एसए20 में भी जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के लिये खेला था. यह भी पढ़ें:  डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, डीन एगर समेत कई दिग्गज हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, यहां देखें पूरी लिस्ट

बर्गर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ अजीब लगता है ना. विट्स उन छात्रों को स्कॉलरशिप दे रहा था जो क्रिकेट खेलते हैं. मैं क्रिकेटर बनना नहीं चाहता था लेकिन मुफ्त पढाई के लिये हाथ आजमाने में बुराई नहीं थी. क्रिकेट मेरी पढाई के लिये बैकअप था.’’

उनकी यूनिवर्सिटी के कोच नील लीवेंसन ने उनमें एक सक्षम तेज गेंदबाज देखा.

बर्गर ने कहा ,‘‘ पहले तो मैं हंसा कि मैं 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालता हूं. मैं 145 किमी से नहीं डाल सकता । मैने फिर भी उन्हें हामी भरी और फिर मुझे मजा आने लगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)