विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद हार्दिक पटेल कांग्रेस की कार्यपद्धति में बदलाव की जरूरत- हार्दिक पटेल
गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली, 13 मार्च : हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राष्ट्रीय विकल्प के तौर पर उसके भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों के बीच पार्टी की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने रविवार को कहा कि पार्टी को अपनी कार्यपद्धति में बदलाव करने की जरूरत है तथा ‘जी 23’ समूह के नेताओं समेत सभी से बातचीत करके पार्टी को मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए.

उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए यह भी कहा कि पार्टी के भीतर निर्णयों में विलंब नहीं होना चाहिए तथा वरिष्ठ नेताओं एवं युवाओं के बीच संतुलन बनाया जाना चाहिए. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर विधानसभाओं में 55 वर्ष से अधिक आयु के विधायकों की संख्या में वृद्धि

हार्दिक पटेल ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ये बहुत हैरान करने वाले चुनाव परिणाम हैं, खासतौर पर पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में... मुझे लगता है कि इन चुनावों में हमारी जो रणनीति थी उसमें हम विफल साबित हुए. यह हमारे लिए चिंतन का विषय है.’’