पणजी, 21 अक्टूबर कर्नाटक की सिमरन और शरणया ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन क्रमशः महिलाओं की 50 मीटर बैकस्ट्रोक एस6 और एस7 श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते।
सिमरन ने 1:00.35 मिनट के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि ओडिशा की कविता और तमिलनाडु की गजप्रिया ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक एस6 वर्ग में क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किया।
शरणया ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक एस7 वर्ग में 1:01.46 मिनट के समय के साथ राज्य के लिए एक और स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में राजस्थान की डिंपल और कर्नाटक की पंकजा दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे।
एस8 और एस9 वर्ग का स्वर्ण पदक राजस्थान के खिलाड़ियों के नाम रहा। पूरन (56.69 सेकंड) ने एस8 में बाजी मारी जबकि किरण (52.18 सेकंड) ने एस9 का खिताब अपने नाम किया।
पुरुषों के वर्ग में केरल के टॉमी जोसेफ ने एस11 वर्ग के 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 54.45 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। ओडिशा के रंजन कुमार और दिल्ली के मुन्ना क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
एस12 वर्ग में पश्चिम बंगाल के विश्वजीत ने स्वर्ण, राजस्थान के भागीरथ और गणेश ने रजत और कांस्य अर्जित किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)