भाजपा को कम सीट मिलने की बात कहने पर नारायण राणे ने राउत और उद्धव को 'पागल' कहा
Narayan Rane- FB

मुंबई, 18 अप्रैल : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 200 से कम सीटें मिलने का दावा करने वाले शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के नेताओं उद्धव ठाकरे और संजय राउत को 'पागल' बताया. राणे ने यह भी कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र 'धोखे' से ज्यादा कुछ नहीं है क्योंकि पार्टी ने अपने लंबे शासनकाल के दौरान कभी अपने वादे पूरे नहीं किये.

राणे ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ''संजय राउत और उद्धव ठाकरे 'पागल' हो गये हैं तभी इस तरह के दावे कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि भाजपा लोकसभा चुनाव में 200 सीटें बमुश्किल जीतेगी. भाजपा ने पिछले चुनावों में 300 सीटें जीतीं थीं और इस बार 400 के आंकड़े को पार करेगी.'' यह भी पढ़ें : ईडी ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 98 करोड़ रु की संपत्ति कुर्क की

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस का घोषणापत्र सिर्फ धोखा है. कांग्रेस करीब 65 वर्ष तक सत्ता में रही और घोषणापत्र में उल्लेखित किसी भी योजना को लागू नहीं किया. 2019 चुनावों में पार्टी 50 सीट भी नहीं जीत पाई थी.'' भाजपा ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र की रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से राणे को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की.