नयी दिल्ली, पांच फरवरी. कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नाना (Nana Patole) पटोले को अपनी प्रदेश इकाई (Maharashtra Congress Pradesh Cheif) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है.पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पटोले को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही पांच नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.
पटोले ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. शिवाजी राव मोगे, बासवराज पाटिल, मोहम्मद आरिफ नसीम खान, कुणाल रोहिदास पाटिल, चंद्रकांत हंडोरे और प्रणति शिंदे को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. यह भी पढ़ें-सोनिया गांधी से मिले महाराष्ट्र कांग्रेस के कई नेता, अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली मुलाकात
ANI का ट्वीट-
Nana Patole has been appointed as the President of Maharashtra Pradesh Congress Committee. (File photo) pic.twitter.com/YdbnalZ5hU
— ANI (@ANI) February 5, 2021
इनके साथ ही 10 उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. संसदीय बोर्ड और आगामी निकाय चुनावों के लिए रणनीति, स्क्रीनिंग एवं समन्वय समिति का गठन भी किया गया है.