सोनिया गांधी से मिले महाराष्ट्र कांग्रेस के कई नेता, अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली मुलाकात
सोनिया गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से उनके आवास पर मुलाकात की. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात (Balasaheb Thorat), कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत, बसवराज एम. पाटील, यशोमति चंद्रकांत ठाकुर और मुजफ्फर हुसैन मुलाकात करने वाले नेताओं में शामिल रहे. कांग्रेस महासचिव (संगठन) के. सी वेणुगोपाल भी मुलाकात के दौरान वहां मौजूद रहे.सोनिया से मुलाकात के बाद राउत ने आईएएनएस से कहा, "यह सोनिया जी के साथ शिष्टाचार मुलाकात थी.उनके अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने के बाद से हम उनसे नहीं मिल सके थे.

यह पूछे जाने पर कि क्या महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में चर्चा हुई? राउत ने कहा, "अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद यह हमारी उनसे पहली मुलाकात थी, इसलिए चुनाव के संबंध में कोई बात नहीं की गई." यह भी पढ़े: सोनिया गांधी बनीं अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी का इस्तीफा सीडब्ल्यूसी ने किया मंजूर

कांग्रेस कार्यकारिणी (सीडब्ल्यूसी) ने 10 अगस्त को सोनिया गांधी की नियुक्त अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर की थी. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया को पार्टी की कमान सौंपी गई है.