लंदन, छह अक्टूबर ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा और एलिजाबेथ पेहत्ज के शानदार खेल के दम पर अमेरिकन गैम्बिट्स ने रविवार को यहां टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज के चौथे दिन शुरुआती मैच में विश्वनाथन आनंद की अगुवाई वाली गांगा ग्रैंडमास्टर्स के खिलाफ 10-4 से जीत दर्ज की।
शुरुआती पांच मैचों में चार हार के बाद आनंद की टीम के लिए खिताबी दौड़ में बने रहने मुश्किल होगा।
टॉस जीतने के कारण अमेरिकन गैम्बिट्स को सफेद मोहरों से खेलने का मौका मिला। नाकामुरा ने पांच बार विश्व चैम्पियनप आनंद को हराकर चौका दिया।
महिलाओं के मुकाबले में गंगा ग्रैंडमास्टर्स की नर्ग्युल सालिमोवा ने एलिजाबेथ के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया लेकिन जर्मनी की खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की।
परहम माघसूदलू ने वेई यी जबकि बिबिसारा असौबायेवा ने आर वैशाली के साथ बराबरी का मुकाबला खेला।
जान-क्रिजिस्तोफ डूडा और अर्जुन एरिगैसी के साथ जूनियर खिलाडियों के बोर्ड पर जोनास बजेरे और वोलोडर मुर्जिन ने ड्रॉ खेले।
अमेरिकन गैम्बिट्स की चार मैचों में यह दूसरी जीत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)