नयी दिल्ली, नौ सितंबर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने 14 सितंबर से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र के लिए किए गए विशेष इंतजामों का बुधवार को जायजा लिया और इस दौरान उन्होंने आसन पर बैठकर कुछ देर के लिए मॉक सत्र संचालित किया।
इसके साथ ही कक्ष और दीर्घाओं में राज्यसभा सचिवालय के कर्मचारी बैठने की नयी व्यवस्था के मुताबिक मौजूद रहे।
बैठने की नयी व्यवस्था में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, कर्मचारियों को लोकसभा कक्ष में भी बैठाया गया। सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित कराने के लिए सदस्य दोनों सदनों एवं उनकी दीर्घाओं में बैठेंगे।
यह भी पढ़े | COVID-19 का दिल्ली में फिर बरपा कहर, एक दिन में चार हजार से अधिक नए मामले, 20 की मौत.
एक कक्ष से दूसरे कक्ष तक ऑडियो एवं वीडियो ट्रांसमिशन की भी विस्तार से जांच की गई।
जो लोग लोकसभा कक्ष में बैठे थे उनसे चर्चा में भाग लेने के लिए कहा गया और पर्चियां वितरित करके प्रायोगिक तौर पर मतदान की प्रक्रिया भी कराई गई।
बयान में कहा गया है कि सभापति नायडू ने इंतजामों पर संतुष्टि जताई।
नायडू ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सदस्यों को परामर्श के माध्यम से याद दिलाएंगे कि सत्र के दौरान स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल का अनुसरण किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)