नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के 4,039 नए मामले सामने आए. यह अब तक किसी एक दिन में सामने आये सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या दो लाख से अधिक हो गयी वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 4,638 हो गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
महामारी शुरू होने के बाद यह पहला मौका है जब नगर में एक दिन में 4,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 23 जून को सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 20 मरीजों की मौत हो गयी. यह भी पढ़े- Sharad Pawar on Kangana Ranaut: शरद पवार ने कहा- अगर BMC ने नियम के अनुसार कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़क कार्रवाई की है तो यह सही है
11,101 RTPCR/CBNAAT/True Nat tests and 43,416 Rapid antigen tests conducted today. A total of 19,03,780 tests done so far: Government of Delhi https://t.co/6yts4duS2b
— ANI (@ANI) September 9, 2020
इसमें बताया गया है कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,377 से बढ़कर 23,733 हो गई।
बुधवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,638 हो गई है और कुल मामलों की संख्या 2,01,174 हो गयी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)