नई दिल्ली, एक नवंबर: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ( Venkaiah Naidu) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, छत्तीसगढ़, केरल और आंध्र प्रदेश के स्थापना दिवस पर वहां की जनता को रविवार को शुभकामनाएं दीं. उपराष्ट्रपति ने ट्वीट के माध्यम से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब, केरल तथा केंद्रशासित क्षेत्र अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के स्थापना दिवस पर वहां की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "ये राज्य और केंद्रशासित क्षेत्र भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और भौगोलिक विविधता को दर्शाते हैं."
नायडू ने कहा, "इन राज्यों ने अपने प्राकृतिक और मानव संसाधनों के जरिए देश को समृद्ध किया है. मैं इन राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों के लोगों के खुशहाल, स्वस्थ और समृद्ध भविष्य की कामना करता हूं." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए संबंधित राज्यों के स्थापना दिवस पर वहां के लोगों को शुभकामनाएं दीं. मोदी ने कहा, "कर्नाटक के मेरे बहन-भाइयों को कर्नाटक राज्योत्सव की शुभकामनाएं. राज्य की जनता की ताकत और कौशल के कारण कर्नाटक प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है." उन्होंने कहा, "मैं कर्नाटक के लोगों की खुशहाली और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं."
मोदी ने आंध्र प्रदेश की जनता का बधाई देते हुए कहा कि राज्य कड़े परिश्रम और करुणा का पर्याय है. उन्होंने केरल पिरावी दिवस पर केरल की जनता को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्होंने भारत की वृद्धि में हमेशा अतुलनीय योगदान दिया है. प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "राज्य प्रमुख क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है और एक आत्मानिर्भर भारत के हमारे सपने को साकार करने में दीर्घकालिक योगदान दे रहा है."
मोदी ने छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर वहां की जनता को बधाई देते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि प्राचीन काल से विभिन्न संस्कृतियों का केंद्र रहा यह प्रदेश उन्नति और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ता रहे." उन्होंने हरियाणा के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा, "भारतीय इतिहास में अहम स्थान रखने वाले हरियाणा के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई. समृद्धि और प्रगति का प्रतीक यह प्रदेश उन्नति के नए-नए कीर्तिमान बनाता रहे."
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)