मुंबई, आठ दिसंबर महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी के नेताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर विपक्षी गठबंधन में शामिल किसी एक दल को विधानसभा उपाध्यक्ष का पद देने की मांग की।
नेताओं ने फडणवीस से कहा कि विपक्ष विधानसभा अध्यक्ष को निर्विरोध चुने जाने देगा, लेकिन वह चाहता है कि सत्ता पक्ष प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उसे विधानसभा उपाध्यक्ष का पद दे।
शिवसेना (उबाठा) नेता भास्कर जाधव ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने विधान भवन परिसर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दोहराया कि उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की विधायी परंपरा यह बताती है कि अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध होना चाहिए और उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए। दिल्ली विधानसभा में भाजपा के केवल तीन विधायक होने के बावजूद आम आदमी पार्टी ने उसे विपक्ष के नेता का पद दिया था।”
पटोले ने कहा, “महाविकास आघाडी के प्रतिनिधिमंडल ने एमवीए को नेता प्रतिपक्ष का पद देने पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की। हमें उम्मीद है कि महायुति सरकार इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रूप से विचार करेगी।”
महाविकास आघाडी में शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार शामिल है।
बाद में, एमवीए नेताओं ने विधानसभा में गठबंधन की रणनीति पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)