Disha Salian Case: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व लोकसभा सदस्य किरीट सोमैया ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिशा सालियान की मौत के मामले को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने दबा दिया. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मेनेजर सालियान (28) ने आठ जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक ऊंची इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. 34 वर्षीय राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने अपार्टमेंट में लटके पाए गए थे.
सोमैया ने कहा, “उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने दिशा सालियान की मौत के मामले को दबा दिया. मैं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मामले का विवरण सार्वजनिक करने का अनुरोध करता हूं. फडणवीस ने 22 दिसंबर को राज्य विधानसभा में कहा था कि सालियान की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा. यह भी पढ़े: Disha Salian Death Case: मोदी सरकार के मंत्री नारायण राणे की बढ़ सकती है दिक्कत, मुंबई पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए किया तलब, विधायक बेटे नितेश को भी बुलाया
सोमैया ने ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत पर भी निशाना साधा तथा दावा किया कि एमवीए सरकार ने “मेरे खिलाफ 12 फर्जी प्राथमिकी दर्ज की लेकिन किसी भी भ्रष्टाचार के बारे में कागज का एक भी टुकड़ा दिखाने में विफल रहे”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)