Underground Metro Line: मुंबई की पहली भूमिगत मेट्रो लाइन 24 जुलाई से शुरू होगी- भाजपा नेता विनोद तावडे
Credit-FB

मुंबई, 17 जुलाई : मुंबई मेट्रो की लाइन नंबर-तीन के तहत आर्थिक राजधानी का पहला भूमिगत मेट्रो रेल कॉरिडोर 24 जुलाई से शुरू हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव विनोद तावडे ने बुधवार को यह जानकारी दी. मुंबई मेट्रो की लाइन नंबर-तीन को एक्वा लाइन या कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज लाइन के नाम से भी जाना जाता है. इस लाइन की लंबाई 33.5 किलोमीटर है जो कि भूमिगत है.

यह लाइन दक्षिण मुंबई को शहर के पश्चिमी उपनगरों से जोड़ेगी और इससे उपनगरीय रेल सेवाओं पर बोझ कम होने की उम्मीद है. तावडे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुंबई की पहली भूमिगत मेट्रो (एक्वा लाइन) 24 जुलाई से शुरू हो रही है, जो कि शहर की रफ्तार को नयी उड़ान देगी.’’ यह भी पढ़े : ईडी ने वाल्मीकि सहकारी घोटाला मामले में नागेंद्र की पत्नी से पूछताछ की

पिछले महीने, अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) ने भूमिगत मुंबई मेट्रो लाइन-तीन के लिए ट्रेन का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया था. तावडे ने पोस्ट में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई वासियों का जीवन आसान बनाने की गारंटी दी थी जो मेट्रो लाइन-तीन के जरिए पूरी होने जा रही है.