MP: ब्यौहारी नगर परिषद के दो कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

शहडोल (मध्य प्रदेश), 4 जून : लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी नगर परिषद के दो कर्मचारियों को कथित रूप से 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. लोकायुक्त रीवा के निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार ने बताया कि ब्यौहारी निवासी भूपेन्द्र श्रीवास्तव ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी कि नगर परिषद ब्यौहारी में उन्होंने ठेकेदारी का कार्य किया था जिसका लगभग 12 लाख रुपए का भुगतान 2017 से लंबित है.

उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार नगर परिषद ब्यौहारी के दीपक चतुर्वेदी सहायक ग्रेड-3 नगर परिषद ब्यौहारी और हरीश नामदेव सहायक राजस्व निरीक्षक प्रभारी स्टोर कीपर द्वारा ठेकेदारी के पुराने बिल पास करने के एवज में 50,000 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. यह भी पढ़ें : गुजरात में अपशिष्ट उपचार संयंत्र में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत

कुमार ने बताया कि शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज लोकायुक्त रीवा की 12 सदस्यों की टीम नगर परिषद कार्यालय ब्यौहारी पहुंची और श्रीवास्तव ने जब चतुर्वेदी एवं नामदेव को 50,000 की रिश्वत दी तो दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि लोकायुक्त पुलिस ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.