MP: राम मंदिर का पोस्टर फाड़ने और कृत्य का वीडियो अपलोड करने पर व्यक्ति गिरफ्तार
Representative Image

ग्वालियर, 19 जनवरी : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राम मंदिर की छवि वाले एक पोस्टर को कथित तौर पर फाड़ने और अपने कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि 16 जनवरी को हिंदू सेना के एक पदाधिकारी की शिकायत पर एक व्यक्ति को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़ें : Rajasthan: जोधपुर में कुत्तों से बचने की कोशिश कर रहे भाई-बहन ट्रेन की चपेट में आए, हुई दर्दनाक मौत

उन्होंने कहा, " उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 505(2) के तहत आरोप लगाया गया." पुलिस ने कहा कि किसी को भी इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए.