Madhya Pradesh: आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, दो झुलसे
आकाशीय बिजली (Photo Credits: Pixabay)

नीमच (मप्र), 3 अक्टूबर : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीचम जिले में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गये. नीमच के उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) एस एल शाक्य ने रविवार को बताया कि ये घटनाएं जिले के लोद एवं जीरन गांवों में शनिवार को घटीं.

उन्होंने कहा कि लोद गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है एवं दो लोग घायल हुए हैं, जबकि जीरन गांव में दो लोगों की मौत हुई है, जिनमें से एक राजस्थान का रहने वाला था. यह भी पढ़ें : Sensex Update Today: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.80 लाख करोड़ रुपये घटा

शाक्य ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.