MP Rape Case: बेटी से बलात्कार के दोषी ने जेल में ‘‘फांसी लगाकर आत्महत्या’’ की
प्रतीकात्मक तस्वीर

खंडवा (मध्यप्रदेश), 12 मार्च : अपनी बेटी से बलात्कार के लिए पिछले सप्ताह दोषी ठहराए गए 38 वर्षीय व्यक्ति ने यहां जिला जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि व्यक्ति ने मंगलवार को शाम करीब चार बजे बैरक संख्या दो में पायजामे के नाड़े से फांसी लगा ली. यह भी पढ़ें : मप्र बजट के पेश होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया, खुद को जंजीरों से बांधा

उन्होंने बताया कि सत्र न्यायालय ने सात मार्च को उसे 2021 में अपनी 11 वर्षीय बेटी से बलात्कार करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.