भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पास बैरसिया कस्बे में रविवार को एक गौशाला में बड़ी तादात में गायें (Cows) मृत पाई गईं, जिसके बाद इस गौशाला संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि इस गौशाला में 500 से अधिक गायें मृत पाई गई हैं और इस गौशाला का संचालन एक भाजपा नेत्री द्वारा किया जाता है। वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘‘भोपाल जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने इस गौशाला का निरीक्षण किया और गायों की मौतों के विषय पर संज्ञान लेते हुए गौशाला संचालक को तुरंत हटाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही गौशाला का रिसीवर जनपद सीईओ बैरसिया को बनाया गया .
’’इसमें कहा गया है कि लवानिया ने विगत कई दिनों में मृत गायों के शवों को एक जगह गलत तरीके से एकत्रित करने और सही से क्रियाकर्म नहीं करने पर सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) बैरसिया को गौशाला संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही गौशाला की मृत गायों के शवों का उचित रीति से अंतिम संस्कार करने को कहा गया है। इसके बाद गौशाला संचालक के खिलाफ बैरसिया पुलिस थाने में आज प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि सभी जीवित गायों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए और कोई विशेष बीमारी के लक्षण मिलने पर विशेष उपचार की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि गायों की मौत का कारण जानने के लिए कुछ गायों के शवों का परीक्षण कराया जाए. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: अतर्रा की सरकारी गौशाला में 4 दिनों में 13 गायों की हुई मौत
Madhya Pradesh | A large number of cows were found dead in a cowshed in Berasia near Bhopal, following which investigation is being done by the police. The cowshed is managed by Nirmala Shandilya: Vikas Mishra, Chief Executive officer (CEO), Zila Parishad pic.twitter.com/82EmChMl57
— ANI (@ANI) January 30, 2022
लवानिया ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में सभी गौशालाओं का निरीक्षण किया जाए, गायों के आहार की व्यवस्था के लिए भी अधिकारी इसका परीक्षण करें और स्थानीय लोगों को जोड़कर इसकी व्यवस्था सुचारु बनाएं. सभी गौशालाओं में गायों के स्वास्थ्य परिक्षण के लिए विशेष शिविर लगाए, गायों की आकस्मिक मौत होने पर तुरंत इसकी जांच करें और इसकी सूचना संबंधित एसडीएम को सौंपे। वहीं, दिग्विजय ने ट्वीट किया, ‘‘बैरसिया भोपाल जिले में कई वर्षों से भाजपा नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य द्वारा संचालित गौशाला में गाय की हड्डी व चमड़े का व्यापार चला हुआ था. आज 500 से अधिक गाय मृत पाई गईं.
मैं शासन से निम्न मांग करता हूं कि गौशाला के संचालक मंडल पर गौ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए। ’’ दिग्विजय ने कहा कि क्या शांडिल्य चमड़े और हड्डियों का व्यापार कर रहीं थीं? इसकी भी जांच होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने इस गौशाला को पिछले वर्षों में मिले अनुदान की भी जांच कराने की मांग की। उन्होंने आगे लिखा, ‘‘बैरसिया में तथाकथति भाजपा नेत्री शांडिल्य द्वारा संचालित गौशाला में अनगिनत गायों की मौत। डरा देने वाला मंजर। गायों की लाश ही लाश दूर-दूर तक।’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तत्काल जांच के आदेश देना चाहिए.
दिग्विजय के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘दिग्विजय सिंह को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बारे में बोलना चाहिए, जिन्होंने केरल में सड़क पर गोमांस खाया. भाजपा गायों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि कांग्रेस के दिग्गज इस मुद्दे पर केवल राजनीति करते हैं।’’ चतुर्वेदी ने कहा कि जिला प्रशासन ने गौशाला संचालक के खिलाफ पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी है और कानून के अनुसार आगे के कानूनी कदम उठाए जा रहे.