Delhi Weather Update: दिल्ली में सुबह कोहरा छाया, न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज
(Photo Credits Twitter)

=नयी दिल्ली, 21 दिसंबर : दिल्ली में शनिवार सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 429 से घटकर 392 यानी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आ गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है. यह भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली के कई इलाकों में छाई घने कोहरे की चादर, एक्यूआई अति गंभीर

आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम अधिकारी ने दिन में आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.