हुब्बली (कर्नाटक), 11 जून : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने दो महीने के भीतर महिलाओं पर तेजाब हमले की दो घटनाएं सामने आने पर शनिवार को कहा कि इस तरह के अपराध के दोषियों से निपटने के लिए अधिक सख्त कानून बनाए जाएंगे. बोम्मई ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हम तेजाब हमलों में शामिल लोगों से निपटने के लिए मौजूदा कानूनों को और मजबूत बनाने पर विचार कर रहे हैं.
हम आने वाले दिनों में इनसे निपटने के लिए सख्त कानून बनाएंगे.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करेंगे कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए. गौरतलब है कि शुक्रवार को शहर के सरक्की में तीन बच्चों की तलाकशुदा मां पर एक व्यक्ति ने तेजाब फेंका, जिससे वह झुलस गयी. यह भी पढ़ें : Maharashtra: नवी मुंबई में बड़ा हादसा, इमारत का एक हिस्सा गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
महिला के शादी का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज होकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. करीब दो महीने पहले एक महिला भी गंभीर रूप से झुलस गयी थी जब कई महीनों से उसे तंग कर रहे एक व्यक्ति ने शादी से इनकार किये जाने से नाराज होकर उस पर तेजाब फेंक दिया था.