जरुरी जानकारी | ओएनडीसी पर मासिक लेनदेन मार्च तक चार करोड़ पर पहुंचने की उम्मीदः सीईओ

नयी दिल्ली, 10 जुलाई सरकार-समर्थित ई-कॉमर्स मंच ओएनडीसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टी कोशी ने बुधवार को कहा कि मार्च, 2025 तक इस मंच के जरिये होने वाले मासिक लेनदेन की संख्या तीन-चार करोड़ तक पहुंच जाने की उम्मीद है।

जून में मुक्त डिजिटल कॉमर्स नेटवर्क पर एक करोड़ लेनदेन संपन्न हुए जबकि मार्च में यह संख्या 70 लाख थी।

कोशी ने यहां उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के कार्यक्रम में कहा, ‘‘मार्च में 70 लाख और जून में हमारे मंच पर एक करोड़ लेनदेन हुए हैं। मुझे लगता है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक मासिक लेनदेन की संख्या तीन से चार करोड़ हो जानी चाहिए।’’

इसके साथ ही कोशी ने कहा कि ओएनडीसी मंच से पांच-छह लाख कारोबारी जुड़े हैं और आने वाले महीनों में इस संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।

ओएनडीसी की स्थापना देश के ई-कॉमर्स पारिस्थितिकी तंत्र को लोकतांत्रिक बनाने के उद्देश्य से की गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)