छात्रावास लौट रही युवती से छेड़छाड़, कार में जबरदस्ती बैठाने का प्रयास
सांंकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Twitter)

जयपुर, 9 अक्टूबर : जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में बीती रात एक 22 वर्षीय युवती के साथ तीन बदमाशों ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की और उसे जबरदस्ती कार में बैठने का प्रयास किया. बदमाशों का विरोध करने के दौरान वह सड़क पर गिर गई जिससे उसे मामूली चोट आई है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में चार-पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

सहायक पुलिस आयुक्त (कानोता) मेघ चंद मीणा ने रविवार को बताया कि स्नातकोत्तर की छात्रा समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही है. मीणा ने कहा कि बीती रात जब वह छात्रावास लौट रही थी, तभी कार सवार तीन बदमाशों ने उसे रोककर उसके साथ छेड़छाड़ की और उसे जबरदस्ती कार में बैठाने का प्रयास किया. इस दौरान युवती सड़क पर गिर गई जिससे वह चोटिल हो गई. उन्होंने बताया कि युवती को अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छात्रावास भेज दिया गया. यह भी पढ़ें : मुंबई पुलिस ने शिवसेना के ठाकरे गुट के समर्थन में तैयार शपथ पत्रों को लेकर प्राथमिकी दर्ज की

उन्होंने बताया कि छात्रावास की अन्य छात्राओं ने घटना के विरोध में जयपुर-आगरा राजमार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लगाया जिसे बाद में समझाने के बाद खुलवा दिया गया. इस संबंध में कार चालक और दो अन्य बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है. चार-पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.