जरुरी जानकारी | अप्रैल-दिसंबर 2024 में मॉयल का मैंगनीज अयस्क उत्पादन पांच प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, तीन जनवरी सार्वजनिक क्षेत्र की एमओआईएल (मॉयल) का मैंगनीज अयस्क उत्पादन चालू वित्तवर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत बढ़कर 13.3 लाख टन हो गया। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चालू वित्तवर्ष के पहले नौ महीनों में मैंगनीज अयस्क की बिक्री भी एक साल पहले की अवधि की तुलना में 4 प्रतिशत बढ़कर 11.39 टन हो गई।

इस्पात मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘चालू वित्तवर्ष के पहले नौ महीनों में प्रदर्शन की बात करें तो मॉयल ने 13.3 लाख मैंगनीज अयस्क का उत्पादन किया है, जो 4.5 प्रतिशत अधिक है। मॉयल ने 11.39 लाख टन की बिक्री की है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में की गई बिक्री की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है।’’

कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजीत कुमार सक्सेना ने विश्वास जताया कि कंपनी विकास की गति को बनाए रखेगी।

बयान में कहा गया है, ‘‘इस सार्वजनिक उपक्रम ने अपनी खोजपूर्ण कोर ड्रिलिंग में भी वृद्धि दर्ज की है जो 72,340 मीटर है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है।’’

मौजूदा समय में, एमओआईएल महाराष्ट्र के नागपुर और भंडारा जिलों और मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में स्थित अपनी भूमिगत और खुली खदानों का संचालन करती है। कंपनी मैंगनीज अयस्क के विभिन्न ग्रेड का उत्पादन और बिक्री करती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)