Noida में छात्रा से मोबाइल फोन लूटा; मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस पर दर-दर भटकाने का आरोप
up police

नोएडा (उप्र), 13 अगस्त : नोएडा के सेक्टर-76 के पास एक नामी विश्वविद्यालय की छात्रा से मोबाइल फोन लूटने की घटना के 11 दिन बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और साथ ही, शिकायतकर्ता ने मुकदमा दर्ज करने में देरी को लेकर पुलिस की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए. सेक्टर-113 पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सोमवार रात सेक्टर-74 अजनारा हैरिटेज की निवासी श्रेष्ठा वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि एक अगस्त को जब वह ऑटो रिक्शा से अपने घर से सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी जा रही थी तभी सेक्टर-76 के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन लूट लिया.

उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस बीच, पीड़िता के पिता दीपक वर्मा ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए. वर्मा वित्त मंत्रालय से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि जब वह एक अगस्त को सोरखा पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराने गए तो कहा गया कि ‘‘कौन सी लूट? एक दिन में चार लूट हुई है.’’ उनके अनुसार, इसके बाद उन्हें चौकी से थाने भेज दिया गया.’’ यह भी पढ़ें : Mumbai Shocker: शिवाजी नगर में दिनदहाड़े नाबालिग ने तलवार से किया हमला, सामने आया घटना का भयावह VIDEO

वर्मा ने दावा किया, ‘‘थाने में तैनात पुलिस अधिकारियों ने हमसे कहा कि आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा लीजिए. थाने में बिजली नहीं आ रही है शिकायत दर्ज नहीं कर सकते. मुकदमा दर्ज करने में उन्होंने आनाकानी की तथा कई दिनों तक इधर से उधर भटकाया.’’ उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई. इसको लेकर हालांकि, थाना प्रभारी ने कोई बयान नहीं दिया है.