तिरुवनंतपुरम/कोलकाता, 11 जनवरी केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) से अलग हो चुके विधायक पीवी अनवर ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने के एक दिन बाद घोषणा की कि उन्होंने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी के प्रदेश समन्वयक पद का कार्यभार संभाला है।
अनवर ने फेसबुक पर लिखा कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की केरल इकाई के प्रदेश समन्वयक की भूमिका संभाली है।
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के 40 सांसद हैं-12 राज्यसभा में और 28 लोकसभा में-जिससे पार्टी को विधानसभाओं में प्रभाव डालने तथा नीति निर्धारण में हस्तक्षेप करने की ताकत मिलती है।
अनवर ने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने विशेष रूप से अनुरोध किया कि वे मौसमी रियायतों के लिए केंद्रीय वन और वन्यजीव अधिनियम 1972 में संशोधन के लिए दबाव डालें।
उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस मांग का समर्थन करेगी।
अनवर ने कहा कि वह 12 जनवरी को केरल लौटेंगे।
केरल विधानसभा में नीलाम्बुर के प्रतिनिधि अनवर ने एलडीएफ से अलग होने के बाद डेमोक्रेटिक मूवमेंट ऑफ केरल (डीएमके) बनाई थी।
अनवर ने वाम मोर्चा के समर्थन से 2016 और 2021 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नीलाम्बुर से विधानसभा चुनाव जीता था। उन्होंने कई मौकों पर सत्तारूढ़ वाम मोर्चा के खिलाफ बगावत की थी, जिसके बाद माकपा ने उनसे नाता तोड़ लिया था।
माकपा द्वारा नाता तोड़ लिए जाने के दो महीने बाद अनवर ने डीएमके बनाई थी।
हाल में अनवर को एक वन कार्यालय में कथित रूप से तोड़फोड़ करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में हाथी के हमले में एक आदिवासी की मौत हो जाने पर वन कार्यालय में विरोध-प्रदर्शन किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)