रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जादू-टोना के शक में माता-पिता की हत्या करने के आरोपी नाबालिग बेटे को पुलिस ने पकड़ लिया है और मामले के छह अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूरजगढ़ गांव में सुकरू यादव (40) और उसकी पत्नी मनमती यादव (35) की हत्या के आरोप में पुलिस ने 17 वर्षीय बेटे को पकड़ लिया है. वहीं इस मामले में नरसिंह यादव (28), राजूराम यादव (35), भोले शंकर यादव (21), शंकर यादव (35), खगेश्वर यादव (35), ईश्वर यादव (25) को गिरफ्तार किया गया है। मामले का अन्य आरोपी दशरथ यादव फरार है. यह भी पढ़े: Andhra Pradesh: पिता के जादू-टोने के कारण 3 साल की मासूम की मौत
उन्होंने बताया इस महीने की एक तारीख को पुलिस ने सूरजगढ़ गांव में महानदी के पुल के नीचे एक पुरूष और महिला का शव बरामद किया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव की शिनाख्त जशपुर जिले के बागबहार गांव निवासी मजदूर सुकरू और उसकी पत्नी मनमती के रूप में हुई थी. दोनों रायगढ़ जिले के भगवानपुर गांव में माली का काम करते थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब मामले की जांच की तब पता चला कि दंपति का बड़ा बेटा मानसिक रूप से कमजोर है. झाड़-फूक कराने पर तांत्रिक ने छोटे बेटे को बताया कि उसकी मां ने इस पर तंत्र मंत्र कराया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद छोटे बेटे ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों और परिचितों के साथ मिलकर माता-पिता की हत्या की साजिश रची और 30 जुलाई को अपने (माता-पिता के) गले में पत्थर बांधकर नदी में डूबा दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से पांच मोबाइल, बोलेरो वाहन, घटनास्थल से दो पत्थर और अन्य सामग्री जब्त की है। इस मामले के अन्य आरोपी दशरथ यादव की तलाश की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)